You are currently viewing जालंधर में कंजक पूजन के दिन सामने आई शर्मनाक घटना, 5वीं की छात्रा से 2 बच्चों के बाप ने किया रेप; पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर में कंजक पूजन के दिन सामने आई शर्मनाक घटना, 5वीं की छात्रा से 2 बच्चों के बाप ने किया रेप; पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर: महानगर में कंजक पूजन के दिन थाना भार्गव कैम्प से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 2 बच्चों के पिता ने 5वीं की छात्रा को रेप का शिकार बनाया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान वीर चंद्र उर्फ विजय पुत्र दास राम निवासी मकान नंबर 120 खुरला खिंगरा के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। घटना बीते दिन की है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उनके 4 बच्चे है। उसकी छोटी बेटी जोकि 5वीं कक्षा में पढ़ती है, जोकि सुबह करीब 8 बजे स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। दोपहर करीब 2 बजे रोजाना की तरह वह वापस घर नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई।

इसी बीच हम उसे ढूंढ ही रहे थे और करीब साढे़ 5 उसकी बेटी घर वापस आई। इस दौरान वह डरी तथा सहमी हुई थी। बेटी से इतनी देर में घर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात जैसे ही घर की तरफ आ रही थी और रास्ते में हेयर ड्रेसर की दुकान में काम करने वाले अंकल ने उसे आवाज देकर बुलाया और उसे अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर तिलक नगर में खाली स्थान पर ले गया जहां उससे गलत काम किया गया।

एसएचओ भार्गव कैम्प हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A shameful incident came to light on the day of Kanjak Puja in Jalandhar, a 5th class student was raped by the father of two children; Police arrested