You are currently viewing पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार, ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराई बस; मची चीख-पुकार

पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार, ओवरटेक के चक्कर में कार से टकराई बस; मची चीख-पुकार

मोगा: पंजाब के मोगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार देर रात मोगा-कोटकपूरा हाईवे पर एक स्कूली बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे मोगा-कोटकपूरा हाईवे पर भोले के ढाबे के पास यह दुर्घटना हुई। बच्चों को जीरकपुर में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वापस कोटकपूरा ले जा रही एक जीप, आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ढाबे में बैठे लोग और कर्मचारी भी घबरा गए और घटनास्थल की ओर दौड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज किसी बम धमाके जैसी थी। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों के चालकों के साथ-साथ वैन में सवार स्कूली बच्चों को भी मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के कारण सभी बच्चे बुरी तरह से डर गए थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं। इस घटना की पुष्टि करते हुए सहायक थानेदार प्रितपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

A school van full of children met with an accident in Punjab