You are currently viewing ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में पंजाबी नौजवान ने गंवाई जान, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक; पूरे गांव में शोक की लहर

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में पंजाबी नौजवान ने गंवाई जान, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक; पूरे गांव में शोक की लहर

अजनाला: हर साल पंजाब से कई युवा विदेश जाते हैं। उनका सपना होता है कि वहां बसकर वे अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक कर लेंगे, लेकिन कई बार उनके सपने पूरे नहीं होते और उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसकी परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी ऐसा ही हादसा एक पंजाबी युवक के साथ हुआ।

दरअसल, अजनाला के गग्गोमहल गांव के अविंदर सिंह की ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक हादसे में मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन और रिश्तेदार नम आंखों से विलाप कर रहे हैं। इस संबंध में मृतक अविंदर सिंह (31) के पिता निर्मल सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि अविंदर की 2015 में शादी हुई थी और 2016 में वह अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चला गया था। इसके बाद 7 साल बाद वह 20 फरवरी 2024 को घर लौटे और 28 अप्रैल 2024 को अपने परिवार के साथ वापस मेलबर्न चले गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि अविंदर सिंह ट्रक लेकर सिडनी गया था, जहां ट्रक का तिरपाल ठीक करते समय वह ट्रक से नीचे गिर गया और उसका सिर जमीन से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अविंदर उनका इकलौता बेटा था और वह अपने पीछे 6 साल और 6 महीने की दो बेटियां और एक पत्नी छोड़ गए हैं। अविन्दर की मां अमरजीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। अमरजीत कौर ने कहा कि 7 साल बाद उनका बेटा अपने बच्चों और पत्नी के साथ उनसे मिलने उनके घर आया, जहां वह अपने खेतों में काम कर रहा था और उनके लिए एक नया ट्रैक्टर भी लाया।

उन्होंने कहा कि अविंदर ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया का पीआर मिलने के बाद दिसंबर तक अपने घर लौट आएगा। अविन्दर के परिवार ने सरकार से अनुरोध किया कि वे उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद करें ताकि वे अपने इकलौते बेटे को आखिरी बार अपनी आँखों से देख सकें।

 

A Punjabi youth lost his life in a road accident in Australia, the deceased was the only son of his parents; wave of mourning in the entire village