You are currently viewing रोजगार की तलाश में विदेश गया था पंजाबी युवक, अज्ञात हमलावरों ने कर दिया बड़ा कांड

रोजगार की तलाश में विदेश गया था पंजाबी युवक, अज्ञात हमलावरों ने कर दिया बड़ा कांड

फरीदकोट/मनीला: फिलीपींस की राजधानी मनीला से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जिला फरीदकोट के सादिक कस्बे के पास स्थित गांव मान मढ़ार निवासी गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद मृतक के पैतृक गांव और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरविंदर सिंह लगभग दो साल पहले रोजगार की तलाश में मनीला गया था। मनीला में अज्ञात हमलावरों ने गुरविंदर सिंह को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मनीला में रह रहे गुरविंदर के एक रिश्तेदार ने इस घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वारदात को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया है। हालांकि, हत्या के पीछे के सही कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरविंदर सिंह की हत्या की खबर मिलने के बाद मान मढ़ार गांव में मातम पसर गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि गुरविंदर के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाने में मदद की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मनीला में भारतीय दूतावास से संपर्क साधा जा रहा है ताकि मामले की जानकारी मिल सके और गुरविंदर के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।

a-punjabi-youth-had-gone-abroad-in-search-of-employment