You are currently viewing पंजाब: पुलिस थाने के ठीक सामने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस की छापेमारी से हड़कंप; मालिक-मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार, 5 युवतियां मुक्त

पंजाब: पुलिस थाने के ठीक सामने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस की छापेमारी से हड़कंप; मालिक-मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार, 5 युवतियां मुक्त

जीरकपुर: जीरकपुर के ढकोली पुलिस थाने के ठीक सामने चल रहे एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कर थैरेपी की आड़ में चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सेंटर से पांच युवतियां भी मिलीं, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके घर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढकोली थाने के सामने गुरु नानक कॉलोनी में ‘अरोमा थैरेपी’ नाम से यह स्पा सेंटर चल रहा था। अंबाला निवासी सतनाम सिंह इसका मालिक है, जबकि पानीपत निवासी दिनेश शर्मा यहां मैनेजर के तौर पर काम देख रहा था। आरोप है कि मैनेजर दिनेश स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था।

हैरानी की बात यह है कि पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर यह गोरखधंधा कथित तौर पर लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

पुलिस अधिकारियों को जब इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली, तो बुधवार देर शाम योजना बनाकर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान ग्राहक सुनील शर्मा एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैनेजर दिनेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस टीम सेंटर में मौजूद पांच अन्य युवतियों को भी पूछताछ के लिए थाने ले आई, जिन्हें बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राहक सुनील शर्मा, मैनेजर दिनेश शर्मा (निवासी पानीपत, हरियाणा) और मालिक सतनाम सिंह (निवासी अंबाला, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

a prostitution racket was going on under the guise of a spa center