लुधियाना: पंजाब के लुधियाना शहर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची खेलते समय गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची के सिर पर गर्म दाल से भरा पतीला पलट गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर छाले पड़ गए। आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
यह दुखद घटना मोहल्ला गोबिंदगढ़ में रहने वाले पिंटू के घर पर हुई। पिंटू ने बताया कि उनकी पत्नी घर पर दाल में तड़का लगा रही थी और उनकी बेटी सौरय पास ही खेल रही थी। दुर्भाग्यवश, अचानक चूल्हे पर रखा दाल का पतीला पलट गया और गर्म दाल सीधे सौरय के सिर पर जा गिरी।
पिंटू, जो घटना के समय कंपनी में थे, ने बताया कि उन्हें तुरंत उनकी मां और पत्नी ने हादसे की जानकारी दी। गर्म दाल गिरने से बच्ची का सिर बुरी तरह से जल गया और उस पर कई छाले उभर आए हैं। परिवार वाले तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टर अभी भी उसकी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ घंटों बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्ची कितनी गहराई तक झुलसी है और उसके सिर पर छाले कितने गंभीर हैं।
View this post on Instagram
A pot of hot dal fell on a one and half year old girl playing in Punjab