मोगा: कभी-कभी किस्मत ऐसे पलट जाती है कि इंसान की जिंदगी रातों-रात बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा जिले से सामने आया है। यहां के गांव खोसाकोटला निवासी सुखदेव सिंह धालीवाल की किस्मत ने करवट ली है। उन्होंने महज 6 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदकर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है।
सुखदेव सिंह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और 6 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं। इसके अलावा, वे एक मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और बुजुर्ग पिता शामिल हैं। सुखदेव सिंह पिछले तीन साल से लगातार लॉटरी टिकट खरीदते रहे हैं और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने 150 रुपये में कई लॉटरी टिकट खरीदे थे और उनमें से एक टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया। वे इस जीत से बेहद खुश हैं और इस पैसे से एक नया घर बनवाने और अपने बेटों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई है और लोग सुखदेव सिंह को बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A person’s luck shone overnight in Punjab, he became a millionaire by spending just 6 rupees