तरनतारन: तरनतारन के खालड़ा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीती रात एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने भाई के अमेरिका जाने की खुशी में अपनी आवासीय जगह पर पार्टी कर रहा था। इस दौरान उनकी खुशियों को अचानक नज़र लग गई। जानकारी के अनुसार, इस पार्टी के दौरान एक युवक की गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निशान सिंह, निवासी कस्बा खेड़करन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान गुरदेव सिंह और उसके दोस्तों ने खुशी में पटाखे चलाने शुरू कर दिए। इस दौरान पार्टी में आए गुरदेव सिंह के कुछ दोस्तों ने गोली चला दी, जिनमें से एक गोली निशान सिंह को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निशान सिंह, गुरदेव सिंह का रिश्तेदार था। इस घटना के बाद थान खालड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
A party was going on to celebrate going to America, a young man lost his life in firing by his friends while celebrating