You are currently viewing चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, इलाके में हड़कंप; आसपास की इमारतों को भी पहुंचा नुकसान

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, इलाके में हड़कंप; आसपास की इमारतों को भी पहुंचा नुकसान

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के प्रसिद्ध सेक्टर 17 में आज सुबह लगभग 7 बजे एक पुरानी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ढह गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग के खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह बिल्डिंग 1970 के दशक में बनाई गई थी और काफी समय से खाली पड़ी थी। हाल ही में, बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम चल रहा था, जिसके दौरान इसमें दरारें आ गई थीं। इन दरारों को देखते हुए 27 दिसंबर को प्रशासन ने बिल्डिंग को सील कर दिया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग गिरने के समय ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ हो। पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग के मालिक ने इसे किराए पर दिया हुआ था और किराएदार रेनोवेशन का काम करवा रहा था। बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीलिंग की कार्रवाई के बाद बिल्डिंग पर काम करने वाला ठेकेदार फरार हो गया था। साथ वाली इमारत के मालिकों ने बताया कि रेनोवेशन के समय उचित कदम नहीं उठाए गए। इस वजह से उनकी इमारतों को भी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A multi-story building collapsed in Sector 17 of Chandigarh