You are currently viewing जालंधर में मामूली झगड़े ने लिया खूनी रूप, महिला के सिर पर डंडा मार कर हत्या

जालंधर में मामूली झगड़े ने लिया खूनी रूप, महिला के सिर पर डंडा मार कर हत्या

जालंधर: पंजाब में नकोदर के गांव कोटला जंगा में आपसी झगड़े दौरान एक व्यक्ति ने महिला की सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी। जांच अधिकारी पलविंदर सिंह ने बताया कि मृत महिला के पति जसविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आठ जनवरी की रात उसकी दुकान पर एक व्यक्ति मनजीत सिंह ने आकर उसकी पत्नी से झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि मनजीत सिंह अकसर शराब पीकर उनकी दुकान के सामने गाली-गलौज करता था।

जसविंदर ने बताया कि झगड़े वाले दिन मनजीत सिंह की पत्नी एक डंडा लेकर आई, जिसे मनजीत सिंह ने परमजीत कौर के सिर पर दे मारा। परमजीत कौर को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मनजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

A minor quarrel took a bloody form in Jalandhar killing a woman by hitting her on the head with a stick