You are currently viewing जालंधर के इस इलाके में रबर वेस्ट में लगी भीषण आग, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

जालंधर के इस इलाके में रबर वेस्ट में लगी भीषण आग, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

जालंधर: यहां श्री गुरु रविदास चौक के पास एक प्लाट में पड़े रबर वेस्ट में भीषण आग लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जालंधर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि श्री गुरु रविदास चौक के पास कहीं आग लगी है। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।

आग पर काबू पाने के लिए एकाएक कर करीब 3 गाड़ी पानी की मदद ली गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर भारी मात्रा में रबर वेस्ट जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A massive fire broke out in rubber waste in this area of Jalandhar, after one and a half hour of hard work the fire brigade brought it under control.