You are currently viewing मोगा में हवस के भेड़िए ने 25 वर्षीय लड़की का रेप करने के लिए ईंट से किए वार, कपड़े फाड़ किया नग्न, सिर और मुँह पर लगे 34 टांके

मोगा में हवस के भेड़िए ने 25 वर्षीय लड़की का रेप करने के लिए ईंट से किए वार, कपड़े फाड़ किया नग्न, सिर और मुँह पर लगे 34 टांके

मोगा: मोगा में 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने है। घटना गुरुवार की है। महिला कोर्ट ईसे खां में अपनी बूआ से मिलने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में महिला ने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली जिसने उसके साथ दुष्कर्म करना का प्रयास किया और उसे घायल कर दिया। महिला के चीखने-चिल्लाने पर मौके पर लोग इक्ट्ठे हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, घर से निकली महिला को कोई सीधा वाहन नहीं मिलने की वजह से वह पहले गांव मंदिर शेरपुर तक पहुंची। वहां गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद लगभग 4-5 किलोमीटर के सफर के लिए काफी देर तक वाहन का इंतजार करती रही। अचानक वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकल सवार से कोट ईसे खां तक लिफ्ट मांगी।

महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ने मेन रोड की बजाय दूसरे रास्ते को चुना। नीचे उतारने की कहने के बावजूद युवक ने बाइक नहीं रोकी तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर जैसे ही युवक ने बाइक रोकी, वह उतरकर पैदल भागने लगी, लेकिन युवक ने पीछा करके पकड़ लिया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लग गया। विरोध के बीच उसने ईंट उठाकर मारनी शुरू कर दी और घायल करने के बाद कपड़े फाड़कर नग्न कर दिया। इससे पहले कि बदमाश अपनी गलत मंशा में कामयाब हो जाता महिला का शोर सुनकर आसपास के लोगों को आते देख वह भाग खड़ा हुआ।

अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर महिला के सिर से लेकर चेहरे तक 34 टांके आए हैं। अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।