जालंधर: शहर के चीमा चौक से सटे संघा चौक के नजदीक एक रिहायशी मकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। सोमवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने आशंका जताई है कि आग सिलेंडर के रेगुलेटर लीक होने की वजह से लगी हो सकती है, क्योंकि घटनास्थल के पास ही एक सिलेंडर पड़ा हुआ मिला है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
लीडिंग फायर मैन रविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उनकी टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। मौके पर पहुंचने पर देखा कि मकान की पहली मंजिल पूरी तरह से आग की चपेट में थी और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था।
फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना देरी किए आग बुझाने का कार्य शुरू किया और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया। अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि आग लगने के समय घर के अंदर पिता और पुत्र मौजूद थे, जो सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। दुर्भाग्यवश, आग के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड ने आसपास के अन्य मकानों तक आग फैलने से रोक दिया।
View this post on Instagram
A huge fire broke out on the first floor of a house in Jalandhar