अमृतसर: जिले के राजासांसी गांव में आज गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग जाने से किसान बल सिंह की दो एकड़ फसल जलकर राख हो गई। घटना सुबह उस समय हुई जब किसान को खेत में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित किसान बल सिंह ने बताया कि उन्होंने जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की बिजाई की थी और इस घटना से उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि इस आग से वह कर्ज के तले दब गए हैं।
किसानों ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन लगभग दो घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। साथ ही पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद नहीं दिखा। गांव के लोगों ने एकजुट होकर करीब 8-10 ट्रैक्टरों पर पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
गांव निवासी बलवंत सिंह ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आग और भी खेतों में फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए गांव के आस-पास के इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्थायी रूप से तैनात की जानी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके और किसानों के खून-पसीने की कमाई को बचाया जा सके। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
View this post on Instagram
\
A huge fire broke out in the wheat crop in Amritsar