मानसा: मानसा के गुरुद्वारा चौक स्थित बालाजी बर्तन स्टोर में आज सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 4 बजे गुरुद्वारा चौक स्थित बालाजी बर्तन स्टोर से आग की लपटें उठती देखी गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस ने दुकान मालिक सतपाल को भी घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकान मालिक सतपाल ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी पूरी दुकान आग की चपेट में थी। दुकान में रखे बर्तन और अन्य सामान पूरी तरह से जल गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सतपाल ने बताया कि वे एक छोटे दुकानदार हैं और इसी दुकान से उनके पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। इस आग की घटना से उनका रोजगार पूरी तरह से छिन गया है, जिससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।
दुकान मालिक सतपाल ने पंजाब सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वे अपनी दुकान को फिर से शुरू कर सकें और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। स्थानीय लोगों ने भी सरकार से अपील की है कि इस छोटे दुकानदार की मदद की जाए ताकि वह अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके। इस घटना से इलाके के व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है।
View this post on Instagram
a-huge-fire-broke-out-in-a-utensils-store-in-punjab-causing-loss-of-lakhs