You are currently viewing जालंधर में पेट्रोल पंप के पास थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप; दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

जालंधर में पेट्रोल पंप के पास थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप; दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

जालंधर: शहर के बस्ती बावा खेल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट बनी थर्मोकोल फैक्ट्री में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग तेज़ी से फैली और कुछ ही समय में इसने विकराल रूप धारण कर लिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दमकल विभाग के अधिकारी वी के भगत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दोपहर करीब 3:30 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को लगाया गया।

अधिकारी भगत ने यह भी बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, थर्मोकोल फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।

A huge fire broke out in a thermocol factory near a petrol pump