जालंधर: जालंधर के वरियाना स्थित कूड़ा डंप में देर रात एक भयानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन आग की प्रचंडता के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही हैं।
राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के लिए और अधिक गाड़ियों की आवश्यकता हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर में आग लगाई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
जालंधर के मेयर वनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को वरियाना डंप में लगी आग की सूचना तत्काल दे दी गई है। मेयर वनीत धीर ने दमकल विभाग को घटनास्थल पर अधिक से अधिक गाड़ियां भेजने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि जालंधर शहर के साथ-साथ आसपास के कस्बों जैसे नकोदर, करतारपुर, आदमपुर और कपूरथला जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं।
बताया जा रहा है कि आग पूरे डंप में फैल चुकी है, जिससे दमकल कर्मियों के लिए आग पर नियंत्रण पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। मेयर वनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
A huge fire broke out in a garbage dump in Jalandhar