लुधियाना: गिल रोड के पास स्थित एक पंसारी की दुकान में देर रात एक भीषण धमाका हुआ है। इस घटना में दुकान में काम करने वाला एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमाका गिल चौक के पास गली नंबर-2 में स्थित राज पंसारी नामक दुकान में हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका दुकान में रखी पोटाश में विस्फोट के कारण हुआ है। दुकानदार लंबे समय से पोटाश बेच रहा था और स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस में शिकायत भी की थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय निवासी गुरमीत सिंह और लक्षमण ने बताया कि दुकानदार सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए लंबे समय से पोटाश बेच रहा था। उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
View this post on Instagram
a-huge-explosion-in-a-grocers-shop-in-punjab-a-young-man-got-severely-burnt-in-the-fire-panic-in-the-area