अमृतसर: पंडोरी वड़ैच गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ससुर अपनी बहू की लव मैरिज से काफी नाराज था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।
मृतका राजविंदर कौर की शादी करीब आठ महीने पहले गांव के ही गोरा नामक युवक से हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी जिससे राजविंदर के ससुराल वाले काफी नाराज थे। शादी के कुछ समय बाद ही गोरा दुबई चला गया और राजविंदर अकेली पड़ गई। इस दौरान उसके ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते रहे।
कल देर रात राजविंदर के परिजनों को सूचना मिली कि वह रसोई में गिर गई है और उसकी मौत हो गई है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजविंदर के गले पर निशान थे। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजविंदर की हत्या उसके ससुर अम्बा ने ही की है। दोनों के बीच झगड़े के बाद ससुर ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी और आरोपी होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A horrific end to a love marriage in Punjab, the husband had gone abroad; father-in-law committed a big crime behind her back