You are currently viewing जालंधर में खड़े कैंटर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, चालक को झपकी लगने के कारण हुआ हादसा

जालंधर में खड़े कैंटर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, चालक को झपकी लगने के कारण हुआ हादसा

जालंधर: जिले में आज तड़के जालंधर-फगवाड़ा जीटी रोड पर कैंट स्टेशन और दकोहा फाटक के बीच एक सड़क हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे थाना कैंट के एएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि आर्मी में तैनात जेसीओ सरबजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी राजपुरा जम्मू से कुछ सरकारी काम निपटा कर कार से वापिस अपने घर राजपुरा लौट रहे थे।

जालंधर कैंट के नजदीक पहुंचने पर अचानक उनकी आंख लग गई जिस कारण कार खड़े कैंटर के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की ड्राइवर वाली साइड कैंटर में घुस गई, जिससे कार चालक सरबजीत का दाहीना हाथ टूट गया और वह कैंटर और कार के बीच बुरी तरह फस गए।

हादसे वाले स्थान पर मौजूद सरबजीत सिंह के भाई सोनू ने बताया कि उसका बड़ा भाई बिल्कुल ठीक है जिसे निजी अस्पताल से आर्मी अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। मौके पर कैंटर के ड्राइवर भाग सिंह ने बताया कि गाड़ी अचानक बंद होने के कारण वह सड़क में खड़ी हो गई थी और रिपेयर के लिए सुबह होने का इंतजार कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनोें गाड़ियों को साइड करके ट्रैफिक को चालू किया।

A high-speed car crashed into a canter standing in Jalandhar- causing a crash in the driver nap