गुरदासपुर: जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक के पुल से नीचे गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुरदासपुर के पास बस स्टैंड के नजदीक हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रक जम्मू से अमृतसर की ओर जा रहा था, जहाँ उसे माल लोड करना था। जब ट्रक गुरदासपुर के पास एक ओवरब्रिज पर पहुँचा, तो अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा।
इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार हेल्पर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का अगला शीशा टूटने के कारण हेल्पर को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रक चालक लखनऊ का रहने वाला था। वहीं, हेल्पर और चालक दोनों सगे भाई थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
View this post on Instagram
A heartbreaking accident in Punjab, a truck fell under a bridge