लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में गुंडागर्दी का ताजा मामला गिल चौक के नजदीक लाइफ लाईन अस्पताल के पास से सामने आया है जहां करीब 50 युवकों के गैंग ने रेहड़ी पर सिगरेट पी रहे युवक से मारपीट की। पीड़ित शख्स की पहचान शुभम गांधी के रूप में हुई है। शुभम ने बताया कि सभी युवक बाइकों पर सवार थे और उनके पास हथियार भी थे।
जानकारी के अनुसार, शुभम गांधी बरोटा रोड़ अपने ससुराल आया हुआ था। आज वह अपने रिश्तेदार के साथ कुछ सिगरेट पीने और कुछ खाने के लिए सड़क पर खड़ा था। इतने में किसी बात को लेकर हमलावरों के किसी साथी के साथ उसकी बहसबाजी हो गई। हमलावरों ने शुभम के तेजधार हथियार और बेसबाल आदि से वार किए और फरार हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर एएसआई कपिल पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। मौके पर मौजूद शुभम के ससुर ने बताया कि हमलावर बड़ी संख्या में थे। उन्होंने एक आरोपी को पकड़ कर एएसआई कपिल को दिया, लेकिन हमलवारों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पुलिस की गाड़ी में बैठे अपने साथी को छुड़वा कर ले गए।
A gang of 50 youths beat up the youth in the middle of the night; The miscreants took away the accused handed over to the police