You are currently viewing पंजाब में पल भर में उजड़ गया परिवार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 5 माह के बच्चे समेत पिता की मौत; मां गंभीर रूप से घायल

पंजाब में पल भर में उजड़ गया परिवार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 5 माह के बच्चे समेत पिता की मौत; मां गंभीर रूप से घायल

मोगा: पंजाब के मोगा जिले में धर्मकोट-कोटसेखां रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक पिता और उसके 5 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। इस हादसे में मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

घटना के अनुसार, मोटरसाइकिल पर जा रहा एक परिवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिता और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मौजगढ़ निवासी मानक सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मेजर सिंह ने बताया कि मानक सिंह अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे से उनका पूरा परिवार तबाह हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

a-family-was-destroyed-in-a-moment-in-punjab-father-and-his-5-month-old-child-died