You are currently viewing पंजाब में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने दी जान, लोन लेकर खरीद था ट्रैक्टर; घर-ज़मीन बिकने के बाद किराए के मकान में रहता था परिवार

पंजाब में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने दी जान, लोन लेकर खरीद था ट्रैक्टर; घर-ज़मीन बिकने के बाद किराए के मकान में रहता था परिवार

मानसा: पंजाब के मानसा जिले से एक बार फिर कर्ज के बोझ तले दबे किसान द्वारा आत्महत्या करने की दुखद खबर सामने आई है। जिले के गांव नंगल कलां में 7 लाख रुपये के कर्ज से परेशान 38 वर्षीय किसान जरनैल सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मानसा के सिविल अस्पताल भेज दिया है।

मृतक किसान के चाचा भोला सिंह ने भारी मन से बताया कि जरनैल सिंह पर करीब 7 लाख रुपये का कर्ज था। इस कर्ज को चुकाने के दबाव में उनका घर और जमीन पहले ही बिक चुके थे। परिवार का गुजारा चलाने और रोज़गार के लिए उन्होंने हाल ही में किस्तों पर एक ट्रैक्टर भी खरीदा था, लेकिन लगातार बढ़ते कर्ज के बोझ और आर्थिक तंगी से वह बुरी तरह टूट चुके थे। इसी परेशानी के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

जरनैल सिंह के इस कदम से उनका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। उनके परिवार में पत्नी, एक 8 साल का बेटा और उनकी बूढी मां हैं। घर-ज़मीन बिक जाने के कारण यह परिवार गांव में ही किराये के एक मकान में रहने को मजबूर था। मृतक के चाचा भोला सिंह ने पंजाब सरकार से पीड़ित परिवार के लिए तत्काल आर्थिक सहायता की अपील की है, ताकि बेसहारा हुए परिवार का पालन-पोषण हो सके और मासूम बच्चे का भविष्य अंधकारमय न हो।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर मानसा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मानसा की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

 

A debt-ridden farmer in Punjab committed suicide; he had bought a tractor