You are currently viewing पंजाब में दूध से भरा कंटेनर पलटा, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल; दूध लूटने की मची होड़- सामने आई हादसे की वजह

पंजाब में दूध से भरा कंटेनर पलटा, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल; दूध लूटने की मची होड़- सामने आई हादसे की वजह

फिल्लौर: जालंधर जिले के फिल्लौर कस्बे के नजदीक सिसक लेन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दूध से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण कंटेनर ड्राइवर को नींद की झपकी आना था। इस घटना में कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, कंटेनर नंबर PB03 AY 2089 बटाला से दूध लेकर अंबाला की ओर जा रहा था। फिल्लौर के पास आरसी प्लाजा के निकट अचानक कंटेनर सड़क पर पलट गया। हादसे में कंटेनर का चालक बुरी तरह से घायल हो गया और गाड़ी में ही फंस गया।

सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। थानेदार जसविंदर सिंह और नीरज कुमार की टीम ने घायल ड्राइवर को बड़ी मशक्कत से कंटेनर से बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद कंटेनर से भारी मात्रा में दूध सड़क पर बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूध बर्बाद होता देख कुछ लोग बर्तन लेकर पहुंच गए और सड़क पर फैले दूध को इकट्ठा करने लगे। देखते ही देखते मौके पर दूध भरने वालों की भीड़ जमा हो गई और दूध ड्रमों और कैनियों में भरकर अपने घरों को ले जाते दिखे।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कंटेनर को हटाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का काम शुरू किया।

A container full of milk overturned in Punjab, driver seriously injured