You are currently viewing पंजाब में व्यापारी से 20 लाख रुपए की ठगी, महिला समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज; आरोपियों ने ऐसे रची ठगी की साजिश

पंजाब में व्यापारी से 20 लाख रुपए की ठगी, महिला समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज; आरोपियों ने ऐसे रची ठगी की साजिश

मोहाली: मोहाली जिले के खरड़ में एक व्यापारी के साथ सरकारी चावल के स्टॉक के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जींद (हरियाणा) निवासी सुभाष चंद गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धान और गेहूं की खरीद के लिए सरकारी कृषि विभाग के कार्यालय गए थे। वहां उन्हें स्टॉक खत्म होने की जानकारी मिली। कुछ दिन बाद अनमोल नामक एक व्यक्ति ने खुद को सरकारी एग्रीफैड कंपनी का कर्मचारी बताते हुए सुभाष को चावल और गेहूं का स्टॉक दिलवाने का झांसा दिया।

अनमोल ने सुभाष से 20 लाख रुपए मांगे और 16 जून को सुभाष ने यह रकम अनमोल की बुआ टीना को सौंप दी। हालांकि, सुभाष को चावल का स्टॉक नहीं मिला और आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने सुभाष की शिकायत के आधार पर अनमोल उर्फ आशु शर्मा, सुखजिंदर सिंह, बब्बल शारदा और टीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इन सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A businessman was duped of Rs 20 lakh in Punjab