टांडा उड़मुड़: जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कराला के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक निजी बस पलट गई जिसमें करीब 25 यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब तलवाड़ा से जालंधर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत टांडा और दसूहा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जसवीर सिंह राजा और करमवीर सिंह घुम्मन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और राहत कार्यों का जायजा लिया। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन का सहयोग किया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
View this post on Instagram
a-bus-full-of-passengers-overturned-on-jalandhar-pathankot-highway-causing-chaos