You are currently viewing लुधियाना में यात्रियों से भरी बस पलटी; 1 की मौत- 3 बच्चों समेत 35 घायल; हादसे के पीछे ये वजह आई सामने

लुधियाना में यात्रियों से भरी बस पलटी; 1 की मौत- 3 बच्चों समेत 35 घायल; हादसे के पीछे ये वजह आई सामने

लुधियाना: हरिद्वार से जम्मू जा रही एक निजी कंपनी की बस देर रात लुधियाना में जालंधर बाइपास के पास पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल लुधियाना में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसा रात लगभग 1 बजे हुआ जब बस जालंधर बाइपास के पास पहुंची और अचानक पलट गई। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस भी तत्परता से मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर पंक्चर हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। कुलदीप नामक एक घायल यात्री के मुताबिक, बस में करीब 48 लोग सवार थे, जिनमें से 35 घायल हो गए हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

A bus full of passengers overturned in Ludhiana; 1 dead and 35 injured including 3 children; this reason behind the accident came to light