You are currently viewing महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना NH-30 पर सिहोरा के पास मोहला बरगी में हुई, जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस एक ट्रक से टकरा गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके वापस अपने घर लौट रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A bus full of devotees returning from Maha Kumbh collided with a truck