लुधियाना: लुधियाना के ढंढारी खुर्द इलाके में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढंढारी खुर्द में दो पक्षों के बीच अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलियां चलाने तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में चार लोग घायल हो गए।
घायलों में से एक मोहित कुमार, जो स्थानीय सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह गली में खड़ा होकर झगड़ा देख रहा था, तभी एक गोली उसकी जांघ में लग गई। अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस अभी घटनास्थल पर कुल कितनी गोलियां चलीं, इसकी जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। झड़प की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद की जड़ एक पक्ष द्वारा अपने किराएदारों से मारपीट करना और उन्हें घर से बाहर निकालने की कोशिश करना हो सकती है।
फोकल प्वाइंट थाने की पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
In Punjab, two groups opened fire, a bullet hit a young man standing in the street in the thigh; 4 injured – sensation in the area