नई दिल्ली: देश में जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी संसद में दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका परीक्षण किया जाएगा।
वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। ट्रेन में कवच, अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप उपकरण, क्रैशवर्थी कप्लर्स और एंटी क्लाइंबर्स जैसी सुरक्षा सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, ट्रेन में एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग आदि जैसी यात्री सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि आपातकालीन स्थिति में यात्री और ट्रेन कर्मचारियों के बीच संचार के लिए आपातकालीन टॉक-बैक इकाई भी स्थापित की जाएगी। ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। इसके ही ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में आसानी के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी भी यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन में आधुनिक टॉयलेट सीट भी मिलेगी।
मध्यम दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 02 दिसंबर, 2024 तक चेयर कार कोच वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चल रही हैं। इनमें से 16 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं तमिलनाडु में चल रही हैं।
View this post on Instagram
A big update has come out regarding Vande Bharat Speeder trains, Railway Minister gave important information