मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शनिवार को अपनी जांच बंद कर दी। एजेंसी ने मुंबई की एक विशेष अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें अभिनेता की मौत को आत्महत्या बताया गया है। रिपोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को भी क्लीन चिट दे दी गई है, जिन पर राजपूत के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे।
मामले से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद ही अपनी जान ली थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था, लेकिन बाद में अभिनेता के परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। लगभग पांच साल बाद, सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
अब मुंबई की विशेष अदालत यह तय करेगी कि सीबीआई की इस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच के आदेश दिए जाएं। सीबीआई ने यह मामला बिहार पुलिस से अपने हाथ में लिया था, जिसने सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
इससे पहले, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी सहयोगियों के बयान दर्ज किए थे और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड भी जुटाए थे।
सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का गबन किया था, हालांकि रिया ने इन आरोपों को टेलीविजन साक्षात्कारों में बार-बार नकारा था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की गई थी और रिया को एक महीने के करीब जेल भी काटना पड़ा था। सीबीआई ने मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से की थी।
सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। यह पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी और एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी भूमिका के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने ‘काई पो चे’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी!’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ और ‘दिल बेचारा’ जैसी कई सफल फिल्मों में भी काम किया था। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से मिली थी।
View this post on Instagram
a-big-update-has-come-out-regarding-rhea-chakraborty-in-the-sushant-case