You are currently viewing पंजाब के 5 साल के बच्चे ने किलिमंजारो की चोटी पर चढ़कर बनाया रिकॉर्ड, खुद DGP ने की सराहना

पंजाब के 5 साल के बच्चे ने किलिमंजारो की चोटी पर चढ़कर बनाया रिकॉर्ड, खुद DGP ने की सराहना

रोपड़: रोपड़ के 5 साल के बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वह किलिमंजारो की चोटी पर चढ़ने वाला एशिया का सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है। किलिमंजारो, जो कि अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी है, तंजानिया में 19,340 फीट (5895 मीटर) की ऊँचाई पर स्थित है। तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की यात्रा शुरू की और 23 अगस्त को पहाड़ की सबसे ऊँची चोटी उहुुरू तक पैदल चढ़ाई पूरी की।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने तेगबीर की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए तेगबीर को बधाई दी और कहा कि तेगबीर का दृढ़ संकल्प सभी के लिए प्रेरणा है। डीजीपी ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

तेगबीर ने इस कारनामे के साथ पिछले साल 6 अगस्त को सर्बिया के ओगनजेन जिवकोविक द्वारा 5 साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विश्व ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार, तेगबीर सिंह इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एशिया और भारत का सबसे कम उम्र का बच्चा है।

तेगबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच विक्रमजीत सिंह घुम्मन को दिया, जो कि सेवानिवृत्त हैंडबॉल कोच हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस यात्रा के लिए एक साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। बच्चे की ऊँचाई पर बीमारियों से निपटने के लिए दिल और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष कसरतें करवाई गईं और उसे विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिंग पर ले जाया गया। इसके बाद ही चोटी पर चढ़ाई की योजना बनाई गई।

A 5-year-old boy from Punjab created a record by climbing the peak of Kilimanjaro, DGP himself praised him