You are currently viewing जालंधर में 3 वर्षीय बच्ची को Swift Car ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत; कार चालक हिरासत में

जालंधर में 3 वर्षीय बच्ची को Swift Car ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत; कार चालक हिरासत में

जालंधर: जालंधर के नकोदर रोड स्थित टीवी टावर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क पर खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची करीना को कुचल दिया। घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक सड़क पर आ गई और तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बच्ची का परिवार बिहार का रहने वाला है और जालंधर में मजदूरी करता है। बच्ची की मां पास में ही एक निजी संस्थान में काम करती थी।

हादसे के समय बच्ची की मां घर पर नहीं थी। बच्ची के माता-पिता ने घटना से पहले ही बच्ची को डांटकर घर के अंदर कर दिया था, लेकिन वह फिर से बाहर निकल आई। इस हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। लोग इस दर्दनाक घटना से काफी दुखी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A 3-year-old girl was crushed by a Swift car in Jalandhar she died on the spot; car driver in custody