You are currently viewing जालंधर: मोटरसाइकिल को बहने से बचाने के चक्कर में 24 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत!

जालंधर: मोटरसाइकिल को बहने से बचाने के चक्कर में 24 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत!

जालंधर: जालंधर में धुस्सी बांध टूटने से लोहियां में एक युवक पानी के बहाव में फंसा अपनी बाइक को निकालते हुए बह गया। बाइक तो मिल गई, लेकिन युवक का अभी कुछ पता नहीं चला है। पानी के बहाव में बहने वाले युवक की पहचान शाहकोट निवासी अर्शदीप के रूप में हुई है जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है। सतलुज में बहे युवक को ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। लड़के की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Jalandhar: A 24-year-old youth drowned in water while trying to save a motorcycle from being swept away