जालंधर: जालंधर दोआबा चौक के नजदीक कमल अस्पताल के पास बीस साल पुराना एक विशाल पेड़ गिर गया। चश्मे की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार दलजिंद्र सिंह ने बताया कि कल बारिश और आंधी के बाद यह पेड़ थोड़ा सा टेढ़ा हो गया था, आज जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सड़क पर विशाल पेड़ गिरा हुआ था। इसकी सूचना मार्केट की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। वहीं पीसीआर जेब्रा 6 एएसआई मुबारक सिंह व एएसआई चरणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम, बागवानी को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने लोगों की मदद से पेड़ को काटने का काम शुरू करवा दिया और ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया।
A 20-year-old tree fell due to a strong storm in this area of Jalandhar