अबोहर: अबोहर के गांव पंचकोसी में दो पड़ोसी परिवारों के बीच हुई लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हो गए। घायलों में से 3 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पहले पक्ष के सुनील कुमार का आरोप है कि पड़ोस का एक युवक उनकी बहू पर गलत नजर रखता था, जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था और पंचायत में समझौता हो गया था। सुनील के अनुसार, जब वह रात को मजदूरी से लौट रहा था, तब उसी युवक और उसके परिवार वालों ने कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया। बचाव करने आए सुनील के पिता ओम प्रकाश, भतीजे कालू राम और अजय भी इस हमले में घायल हो गए। सुनील और उनके पिता ओम प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं, जिनके सिर पर 18 से 20 टांके लगे हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष के कुलदीप कुमार का कहना है कि उनका पड़ोस की एक महिला के साथ पहले बातचीत का मामला था, जिसका राजीनामा हो चुका था। कुलदीप का आरोप है कि जब वह रात को मजदूरी से लौट रहा था, तब महिला के परिजनों ने रास्ते में रोककर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बचाव करने आए महेंद्र और बीरबल को भी गंभीर चोटें आई हैं।
सभी घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से सुनील, ओम प्रकाश और महेंद्र को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया है। थाना खुईयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Bloody clash between two parties in Punjab, 7 people attacked with axe