नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौजूदगी के वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में पन्नू आम दर्शक की तरह समारोह में शामिल होता और खुद को ज्यादा ध्यान में आने से बचाता नजर आ रहा है।
वीडियो में पन्नू को कैपिटल हिल के आसपास घूमते और अपने कोट पर खालिस्तान का सिंबल लगाए देखा गया। उसका साथी इस दौरान उसका वीडियो बना रहा था। दूसरे वीडियो में पन्नू ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के मंच के करीब खड़ा दिखाई दिया। समारोह में “USA-USA” के नारों के बीच पन्नू ने कुछ पलों के लिए “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए, लेकिन तुरंत चुप हो गया।
देखें VIDEO-
🚨SHOCKING!
Designated terrorist Gurpatwant Singh Pannun seen shouting “Khalistan Zindabad” at Donald Trump’s presidential inauguration.
Pannun has issued several death threats to Indian diplomats and leaders, including threats of air-b0mbing.
How such extremist can get… pic.twitter.com/RBfLpyhL9r
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) January 21, 2025
पन्नू ने दावा किया कि उसे शपथग्रहण में शामिल होने के लिए ट्रम्प की टीम से निमंत्रण मिला था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए टिकट खरीदा था। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि पन्नू ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन खुद को ज्यादा चर्चा में आने से बचाया। इसके अलावा, उसके साथ कोई अन्य खालिस्तान समर्थक नजर नहीं आया जो नारेबाजी करता हो।
पन्नू की इस उपस्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उसकी गतिविधियां और ट्रम्प के शपथग्रहण में उसकी उपस्थिति की सत्यता पर भी चर्चा जारी है।
View this post on Instagram
Khalistani terrorist Pannu was seen at Trump’s swearing-in ceremony