ढिलवां: नगर पंचायत ढिलवां के प्रधानपद को लेकर सोमवार को कशमकश खत्म हो गई। जहां हल्का भुलत्थ के कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की अध्यक्षता में प्रधान पद को लेकर बैठक की गई। जिसमें जीते हुए पार्षद शामिल हुए। जिन्होंने प्रधान व उप प्रधान पद के लिए अपनी सहमति प्रगट की। जिसके चलते प्रधान पद के नाम की तजवीज पार्षद बलजीत कौर बिल्लों द्वारा रजनी शर्मा की गई। जिसकी ताकीद पार्षद दलजीत कौर द्वारा की गई। इस उपरांत अन्य कोई नाम न आने से पार्षद रजनी शर्मा को सर्व सम्मति से प्रधान चुन लिया व हाऊस के सभी सदस्यों ने हाथ खड़े करके इस पर सहमति प्रगट की।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष के नाम की तजवीज देने के लिए कहा तो पार्षद हरजिंदर सिंह ने बलदेव सिंह बिल्ला का नाम लिया। जिसकी ताकीद पार्षद राजन पॉल के साथ साथ पार्षदों ने हाथ खड़े करके सहमति पेश की। चुनाव प्रक्रिया को तहसीलदार कम कनवीनर नगर पंचायत बिलयां वरिंदर भाटिया, डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह, एसएचओ मनजीत सिंह की देखरेख में गिनती में पुलिस कर्मचारी एवं महिला कर्मचारियों की मौजूदगी में सम्फन करवाया गया।
वहीं बैठक में पत्रकारों को आने से रोका गया और पत्रकारों द्वारा मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, जिस उपरांत डीएसपी करनैल सिंह ने पत्रकारों को अंदर जाने के लिए कहा।
वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार कम कनवीनर नगर पंचायत बिलवां ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है। नगर पंचायत ढिलवां पर कांग्रेस का प्रधान बनने से कांग्रेसी समर्थकों द्वारा विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को फूल मालाएं भेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी गई व दावा किया कि नगर पंचायत ढिलवां में प्रधान व उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के निर्वाध चुने गए है, जो नगर का विकास पहल के आधार पर करवाएंगे। दुसरी तरफ नडाला में प्रधान पद को लेकर पेंच फंस गया है। इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद आमने-सामने हो गए जिस कारण नडाला के प्रधान के चुनाव को मुलतवी कर दिया गया है।
View this post on Instagram
Rajni Sharma became the head of Nagar Panchayat Dhilwan,