लुधियाना: लुधियाना के खन्ना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के सदस्य एक अंतिम अरदास में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सलौदी गांव के रहने वाले ये सभी लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर कोटली (खमाणों) गांव में आयोजित एक अंतिम अरदास में जा रहे थे। रजवाहे वाले रोड पर गांव सेह के पास अचानक ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और सभी घायलों को खन्ना सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने 60 वर्षीय हरदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की पहचान 70 वर्षीय परमजीत कौर, 48 वर्षीय सकिंदर कौर और 50 वर्षीय संगत सिंह के रूप में हुई है, जो सभी सलौदी के ही रहने वाले हैं।
खन्ना सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर मनिंदर भसीन ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
a-60-year-old-man-died-and-3-others-including-2-women-were-injured