अमृतसर: अमृतसर में मंगलवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब यमराज खुद सड़कों पर उतर आए। दरअसल, यह नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शुरू की गई एक जागरूकता मुहिम का हिस्सा था, जिसके तहत यमराज की वेशभूषा में एक कलाकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनाए जा रहे साप्ताहिक जागरूकता सप्ताह के दौरान लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया। यमराज बने कलाकार ने हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों और जेब्रा क्रॉसिंग नियमों का उल्लंघन करने वालों की गाड़ियों पर बैठकर उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने सभी से एक ही बात कही कि यदि वे यहाँ नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें ‘उठाकर ले जाया जाएगा’ और समझाया जाएगा।
इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि नियमों का उल्लंघन करने से दुर्घटनाएँ होती हैं और इसका खामियाजा जान गंवाने वाले के परिवार को भुगतना पड़ता है।
यमराज की भूमिका निभा रहे परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल हज़ारों जानें सिर्फ सड़क नियमों का पालन न करने के कारण जाती हैं। उनका मकसद इन दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने बताया कि यह प्रयास नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘गट्टू’ के खिलाफ मुहिम भी सफल रही थी और लोगों ने उसे सराहा था। उन्होंने कहा कि यह मुहिम भी लोगों को जागरूक करने के मकसद से शुरू की गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह भी सफल रहेगी।
View this post on Instagram
yamraj-descended-on-the-roads-of-punjab