लुधियाना: लुधियाना के जगराओं में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ एक बाइक सवार युवक चाइनीज डोर की चपेट में आ गया। झांसी रानी चौक के नजदीक मोहल्ला शहीद भगत सिंह नगर में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, आर्यन सिंह नामक युवक मंडी से कमल चौक की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसके गले में प्लास्टिक मांझा फंस गया। खुद को बचाने की कोशिश में आर्यन का बाइक से नियंत्रण खो गया और वह सीधे एक बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गिरने के दौरान आर्यन का सिर जमीन से भी टकराया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
राहगीर हरप्रीत सिंह ने तुरंत आर्यन को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। आर्यन डिस्पोजल रोड स्थित नई गौशाला के पास रहता है और कमल चौक के पास एक जूते की दुकान पर काम करता है। उसके पिता रुबी एक दिहाड़ी मजदूर हैं।
स्थानीय लोगों ने बसंत पंचमी के मौसम में जगराओं में धड़ल्ले से हो रही प्लास्टिक मांझे की बिक्री पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि पुलिस ने अब तक केवल सात गट्टू जब्त किए हैं, जबकि शहर में रोजाना दर्जनों प्लास्टिक मांझे के गट्टू बेचे जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझे के खतरों को उजागर कर दिया है और इसकी बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने की मांग उठाई है।
View this post on Instagram
China door wreaked havoc in Punjab bike rider collided with a pole after getting stuck