You are currently viewing पंजाब में दरिंदगी की हदें पार, बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाया, पति अरेस्ट; ससुराल वालों की तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब में दरिंदगी की हदें पार, बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाया, पति अरेस्ट; ससुराल वालों की तलाश में जुटी पुलिस

लुधियाना: लुधियाना से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ससुराल वालों ने एक महिला को बेटी को जन्म देने के ‘अपराध’ में जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को दयानंद मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास और ससुर की तलाश जारी है।

यह भयावह घटना थाना सिंधवा बेट के गाँव सवद्दी कला में दो दिन पहले घटित हुई। पीड़िता सुखजीत कौर की बड़ी बहन सुमनप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने पति गुरप्रीत सिंह, सास मनजीत कौर और ससुर अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुमनप्रीत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुखजीत की शादी नौ साल पहले टेंपो चालक गुरप्रीत सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद सुखजीत ने एक बेटी, गुरनूर को जन्म दिया, जो अब आठ साल की है। दो दिन पूर्व सुमनप्रीत को मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिंग होम से फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनकी बहन को जली हुई हालत में वहाँ छोड़ दिया गया है।

चौकी भूदरी के इंचार्ज और मामले के जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने आरोपी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

In Punjab, the limits of cruelty are crossed, a woman was burnt alive for giving birth