जालंधर: थाना फिल्लौर पुलिस ने एससी (अनुसूचित जाति) समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार देर शाम दर्ज की गई एफआईआर में फिल्लौर के गांव मसंदपुर निवासी तनवीर सिंह उर्फ तनवीर तन्ना को नामजद किया गया है।
पुलिस के पास तनवीर तन्ना का एक वीडियो भी है, जिसमें वह एससी समाज को गालियां देता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो तनवीर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था, जिसे अब पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, तनवीर तन्ना की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
यह मामला अंबेडकर सेना ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष गुलशन मसंदपुर द्वारा दी गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। गुलशन मसंदपुर ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक वीडियो मिला है, जिसमें नशे में धुत एक युवक एससी समाज के बारे में गाली-गलौज कर रहा है। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए डीएसपी फिल्लौर और पुलिस स्टेशन फिल्लौर पहुंचे।
गुलशन मसंदपुर के बयान के आधार पर थाना फिल्लौर में तनवीर सिंह तन्ना पुत्र गुरबिंदर सिंह संधू निवासी गांव मसंदपुर के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
View this post on Instagram
Jalandhar: Abuses released in a video…Case registered against the youth