खनौरी/पटियाला: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 54वें दिन भी जारी है। उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार रात को उन्हें 3-4 बार उल्टियां हुईं और अब वे पहले के मुकाबले काफी कम पानी पी रहे हैं। उनके समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ-साथ शुक्रवार को हरियाणा के 10 और किसान भी अनशन पर बैठ गए हैं।
लंबे समय से चल रहे आमरण अनशन के कारण डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है। पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब उनकी पानी की मात्रा घटकर एक लीटर से भी कम हो गई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।
26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की रणनीति
आज खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पटियाला के पातड़ा में होगी। इस बैठक का मुख्य एजेंडा 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रणनीति तय करना है। किसान नेता इस बैठक में मार्च की रूपरेखा, रूट और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
SKM ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में SKM ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर गहरी चिंता व्यक्त की है और केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने का पुरजोर अनुरोध किया है। SKM ने सरकार से अपील की है कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए किसानों के मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।
View this post on Instagram
dallewals-hunger-strike-continued-on-the-54th-day-he-vomited-again