You are currently viewing इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक रहेंगे बंद

इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल, दफ्तर और बैंक रहेंगे बंद

मालेरकोटला: मालेरकोटला जिले में 17 जनवरी को सरकारी छुट्टी रहेगी। दरअसल मालेरकोटला में नामधारी शहीदी स्मारक है जहाँ 66 कूकों को अंग्रेजों द्वारा आंदोलन करने के विरोध में तोपों के आगे खड़ा करके शहीद कर दिया गया था। इन कूकों की शहादत को याद करते हुए हर साल राज्य स्तरीय शहीदी समागम मालेरकोटला में करवाया जाता है। 17 जनवरी को करवाए जा रहे इस शहीदी समागम के मद्देनज़र डीसी मालेरकोटला डॉक्टर पल्लवी द्वारा जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

डीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सर्व प्रथम कूका आंदोलन के उन महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए जिला मालेरकोटला के सरकारी, अर्ध-सरकारी दफ्तरों, प्राइवेट स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों आदि में 17 जनवरी दिन शुक्रवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है, ताकि लोग इस समारोह में हिस्सा ले सकें। यह छुट्टी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत होगी। हालांकि यह हुक्म उन शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि जिनमें परीक्षाएं चल रही हैं, उन पर लागू नहीं होंगे।

Government holiday declared on this day, all schools, offices and banks will remain closed