लुधियाना: लुधियाना में मिड्डा चौक के पास हरनाम रेलवे फाटक पर देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक पैसेंजर ट्रेन शव के ऊपर से ही गुजर गई, जिससे रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास एक शव देखकर तुरंत लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को सूचित किया। रेलवे अधिकारियों ने जीआरपी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, सूचना मिलने के बावजूद फिरोजपुर लाइन पर रेल परिचालन जारी रहा और अधिकारियों ने सिग्नल डाउन नहीं करवाया।
पुलिस ने मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। राहगीर प्यारा सिंह ने बताया कि उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा और पुलिस की मदद से उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए पहचान के लिए रखवाया गया है। पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी भी की है।
सबसे गंभीर बात यह है कि जब पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही थी, तभी एक पैसेंजर ट्रेन शव के ऊपर से गुजर गई। रेलवे अधिकारियों को ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने रेल परिचालन नहीं रोका, जिससे पुलिस भी ट्रेन को रोकने में विफल रही।
रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर शव होने पर ट्रेन का परिचालन तब तक नहीं किया जा सकता जब तक शव को वहां से हटाया न जाए। इस घटना में इन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है, जो जांच का विषय है। पहले भी कई बार ट्रैक पर बाधा होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रोका गया है, लेकिन इस मामले में नियमों की अनदेखी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
View this post on Instagram
A young man died a painful death on the railway track, a train passed over his dead body; rules were ignored