You are currently viewing जालंधर में पार्षद ने छोड़ी AAP, बोले- मुझे डिप्टी मेयर बनाने का लॉलीपॉप देकर आम आदमी पार्टी ने दिया धोखा

जालंधर में पार्षद ने छोड़ी AAP, बोले- मुझे डिप्टी मेयर बनाने का लॉलीपॉप देकर आम आदमी पार्टी ने दिया धोखा

जालंधर: शहर में चल रही राजनीतिक हलचल का केंद्र बने तरसेम लखोत्रा, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन करते हुए आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव में जीत दर्ज की थी।

बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर के पद पर उनकी नियुक्ति न होने से वार्ड नं 46 से पार्षद तरसेम लखोत्रा ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए इसे छोड़ने और फिर से आजाद ही रहने का निर्णय लिया है।

देखें VIDEO-

लखोत्रा ने कहा, मुझे डिप्टी मेयर बनाने का लॉलीपॉप देकर आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया है। उनका यह बयान बताता है कि पार्टी के निर्णय से वे काफी आहत हैं।

पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में कदम रखा था, परन्तु चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न देने पर उन्होंने AAP से अलग होकर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का निश्चय किया था। उस चुनाव में लखोत्रा ने बड़ी जीत हासिल की थी। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Councillor left AAP in Jalandhar, said- Aam Aadmi Party cheated me