जालंधर: जालंधर के रावली गाँव के पास स्थित यूनिक फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर देर रात कार सवार बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। आई-20 कार में सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी तेल भरवाने आए थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना मकसूदां के एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी जिसके बाद उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पेट्रोल पंप के मालिक राम निरंजन कैंथ ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके पंप पर पुलिस का स्टीकर लगी एक आई-20 कार आकर रुकी, जिसमें करीब 5 लोग सवार थे। आरोपियों ने पहले तेल डालने को कहा, लेकिन पंप पर पहले से ही एक अन्य गाड़ी खड़ी थी। जब कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि पहले उस गाड़ी में तेल डाला जाएगा, उसके बाद उनकी गाड़ी में, तो गुस्साए हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी।
कर्मचारियों के अनुसार, वारदात के वक्त आरोपी नशे में थे और जिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, उनकी उम्र भी काफी ज्यादा है। मारपीट में घायल हुए कर्मचारियों की पहचान राजिंदर प्रसाद और विशाल तिवारी के रूप में हुई है, जो गोंडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और जालंधर में राओवाली के पास रहते हैं।
View this post on Instagram
In Jalandhar, a petrol pump employee was beaten up by miscreants in a car