You are currently viewing पंजाब: Bank of India में चोरों ने की सेंधमारी, दीवार तोड़कर घुसे; नकदी ना मिलने पर कर गए ये काम

पंजाब: Bank of India में चोरों ने की सेंधमारी, दीवार तोड़कर घुसे; नकदी ना मिलने पर कर गए ये काम

लुधियाना: लुधियाना के रायकोट में पुलिस क्वार्टरों के नज़दीक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरों ने सेंधमारी की। चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और कैश केबिन तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन नकदी न मिलने पर उन्होंने नोट गिनने वाली मशीन को तोड़ दिया।

बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विपुल गोयल ने बताया कि वह पिछली शाम लगभग 7:30 बजे बैंक में ताला लगाकर गए थे। अगली सुबह उनकी सहायक सोनम ने उन्हें फ़ोन करके बैंक में चोरी की सूचना दी। बैंक पहुँचने पर उन्होंने पाया कि बैंक से सटे खाली प्लाट की तरफ से दीवार तोड़ी गई थी। चोरों ने कैश केबिन का लकड़ी का दरवाज़ा भी तोड़ा, लेकिन नकदी न मिलने की वजह से नोट गिनने की मशीन को नुकसान पहुँचाया।

इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Punjab: Thieves broke into Bank of India, broke the wall and entered